देहरादून। उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 1292 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 05 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 352177 हो गई है। हालांकि इनमें से 332949 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 5009 मामले एक्टिव हैं, जबकि 7429 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 294 रही |
Uttarakhabd में जिलो के हालात जानने को देखें लिस्ट
More Stories
मुख्यमंत्री ने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण रोकने के दिए निर्देश
आयुक्त गढवाल मंडल ने धराली आपदा प्रभावित क्षेत्र में संचालित रेस्क्यू, सर्च तथा राहत कार्यों को लेकर मीडिया को दी जानकारी
धराली में 98 आपदा प्रभावित परिवारों को मिली पाँच-पाँच लाख रुपये की तत्कालिक सहायता