November 22, 2024

ट्रेवल्स व्यवसायियों ने लिखा जिला चुनाव अधिकारी, आरटीओ ओर परिवहन विभाग के अधिकारियों को पत्र

हरिद्वार। प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव 2022 होने है जिसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिसमें प्रशासन द्वारा शहर में चल रही व्यावसायिक रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों को चुनाव में सहयोग के लिए अधिकृत किया जा रहा है जिसमें हरिद्वार ट्रेवल्स व्यवसायियों द्वारा जिला चुनाव अधिकारी, आरटीओ ओर परिवहन विभाग के अधिकारियों को पत्र लिख कर हरिद्वार पते पर केयर ऑफ पर जारी की गई व्यावसायिक गाड़ियों को भी चुनाव प्रक्रिया में सहयोग के लिए बुलाये जाने और स्थानीय स्तर पर अधिग्रहण की जाने वाली गाड़ियों को टेंडर प्रक्रिया पर अधिग्रहण किये जाने की मांग की है।

टैक्सी टैक्सी ट्रेवल्स एसोसिएशन हरिद्वार के बैनर तले ट्रैवल सदस्यों ने आज हरिद्वार के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया ने पत्रकारों से कहा कि जब उत्तराखंड से बाहर रहने वाले लोग स्थानीय स्तर पर केयर ऑफ एड्रेस पर गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन लगाते हैं और उत्तराखंड में मिलने वाली टैक्स रिबेट का लाभ लेते हैं तो चुनाव जैसे समय में उन लोगों को भी सम्मिलित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे करीबन 10000 गाड़ियां हैं जो हरिद्वार के स्थानीय स्तर पर व्यवसायिक तौर पर रजिस्टर हैं चुनाव आयोग और परिवहन विभाग को चाहिए कि वह गाड़ियों को भी विधानसभा चुनाव के संचालन में सम्मिलित किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जो गाड़ियों के लिए दर तय की है उनको भी बढ़ाया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि गाड़ियों के अधिग्रहण की प्रक्रिया टेंडर के माध्यम से की जानी चाहिए। प्रेस वार्ता में टैक्सी मेक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संजय शर्मा ने भी कहा कि वे अपनी गाड़ियों को चुनाव संचालन में देने को तैयार है लेकिन हरिद्वार के ट्रेवल्स व्यवसायियों की मांग है कि जो गाड़िया हरिद्वार पते ओर केयर ऑफ करा कर रजिस्टर कराई गई है उन गाड़ियों को भी इस समय चुनाव प्रक्रिया में बुलाया जाना चाहिए।

You may have missed