हरिद्वार।
झबरेड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में गांव वालों ने विधायक देशराज को घेर रखा है और खरी-खोटी सुना रहे हैं गांव वाले अपने गांव की उपेक्षा से नाराज हैं एक गांव वाला तो विधायक से कह रहा है विधायक जी आप के पद का सम्मान है जब विधायक नहीं रहोगे और अगली बार वोट मांगने आओगे तो गैलरी में लठ रखा है आप पिटाई के काबिल हो, दूसरा गांववाले विधायक से गांव के विकास कार्यों का हिसाब मांग रहा है और विधायक साहब की बोलती बंद दिखाई दे रही है वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
More Stories
उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में मिले गोल्डन बैन्यान अवार्ड
राष्ट्रीय लोक अदालत* में एक ही दिन में पूरे जिले के न्यायिक अधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर *14,445* मामलों का निस्तारण किया गया
जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र नागथात अंतर्गत 15 सितम्बर को डीएम सविन बंसल बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से जनमानस को करेंगे योजनाओं से लाभान्वित