
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी आज 3 दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे पर पहुंच गए हैं। इस दौरान आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल भी मौजूद रहे। दोपहर 12.45 पर वो जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे जहां से वो सड़क मार्ग से हरिद्वार पहुंचे। अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान पार्टी संगठन और पदाधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक कर जीत का मूलमंत्र भी दिया। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान वो हरिद्वार में रह कर चुनाव के मद्देनज़र अगले 7 दिनों में होने वाले प्रचार के मास्टर प्लान को आखिरी प्रारूप भी देंगे। इस दौरान केजरीवाल जी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं। अरविंद केजरीवाल के आने से आम आदमी पार्टी की जीत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोशो खरोश है।
अरविंद केजरीवाल के उत्तराखण्ड दौरे से जहां एक तरफ़ पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में ख़ासा उत्साह है तो वहीं उत्तराखण्डवासीयों को भी अपने चहेते नेता श्री अरविंद केजरीवाल के विज़न डॉक्युमेंट से ख़ासी उम्मीदें हैं। फ़िलहाल, इतना तो है कि अरविंद केजरीवाल जी के 3 दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे से पार्टी के तमाम कार्यकर्ता गदगद है क्योंकि इनमें केजरीवाल के आने से नई ऊर्जा का संचार जो हुआ है।

More Stories
तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ सुंदर जनपद बनने के लिए 2 माह 8 दिन से निरंतर चलाया जा रहा सफाई अभियान
संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की को 16 नेशनल वोटर पर महामहिम राज्यपाल द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट प्रदान किया
बीएचईएल की प्रगति यात्रा में सभी का योगदान है:रंजन कुमार