हरिद्वार। बीएचईएल को उत्कृष्ट वित्तीय रिपोर्टिंग हेतु लगातार दूसरे वर्ष प्रतिष्ठित “इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया अवार्ड” वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रदान किया गया है। माननीय राज्य मंत्री – स्वतंत्र प्रभार (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान) एवं राज्य मंत्री (प्रधान मंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष विभाग) डॉ. जितेंद्र सिंह ने बीएचईएल के निदेशक (वित्त) श्री सुबोध गुप्ता को यह पुरस्कार प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि बीएचईएल को लगातार दूसरे वर्ष यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त होना एक बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पिछले वर्ष बीएचईएल को लगभग चार दशकों के अंतराल के बाद पहली बार यह सम्मान प्राप्त हुआ था। नियामक निकायों, जाने-माने पेशेवरों और शिक्षाविदों की एक स्वतंत्र जूरी द्वारा विभिन्न स्तरों पर स्क्रीनिंग के उपरांत बीएचईएल को “इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर’ श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा किसी संस्थान को यह पुरस्कार लेखांकन मानकों, सांविधिक दिशानिर्देशों, विनियमों, कॉर्पोरेट प्रशासन नीतियों तथा गुणवत्ता आदि के उच्चतम अनुपालनों तथा वित्तीय विवरणों की उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए प्रदान किया जाता है।
बीएचईएल वित्तीय रिपोर्टिंग और कॉर्पोरेट प्रशासन में उच्चतम नैतिक मानकों को बनाए रखने में दृढ़ विश्वास रखता है और हितधारकों के विश्वास को मजबूत करने के लिए विभिन्न उपाय कर रहा है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में अनेक विशेष गणमान्य अतिथि और विभिन्न संगठनों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदि उपस्थिति थे।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन