हरिद्वार।
मोनिक धवन अतिरिक्त अध्यक्ष मुख्य संगठक महानगर कांग्रेस सेवादल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए तीन महीने तक का राशन दिया जाना है। प्रदेश में हर राशन कार्ड पर 20 किलो अनाज मिलेगा, इसमें 10 किलो गेहूं और 10 किलो चावल दिया जाएगा। कोरोना महामारी देखते हुए राज्य खाद्य योजना के तहत अब राशन कार्ड धारकों को 3 महीने के लिए 8 रुपए 60 पैसे प्रति किलो के हिसाब से 10 किलो गेहूं और 11 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 10 किलो चावल दिया जाएगा और दूसरी तरफ देखा जाए तो जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी की कोई भी राशन डीलर बात नहीं सुन रहा है और राशन नहीं उठा रहा है। ऐसे में जो राशन डीलर राशन नहीं उठा रहा है, उन राशन डीलरों के लाइसेंस को कैंसिल कर देना चाहिए। इस आपदा में भी जिसे मानवता नहीं है, उसे सरकार का काम करने का कोई हक नहीं है। कोरोना के टाइम पर लोगों के काम धंधे बंद पड़े हैं। कुछ लोग तो राशन के सहारे ही जिंदा रहेंगे। जब यह आलम है कि राशन डीलरों के माध्यम से राशन आम जनता पर नहीं पहुंचेगा, तो ऐसे राशन डीलरों को काम करने का कोई हक नहीं होता है। ऐसे में भाजपा सरकार को ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राशन डीलरों के लाइसेंस कैंसिल करते हुए नए डीलर स्थापित करने चाहिए और उन्हें चिन्हित करना चाहिए। कोरोना आपदा काल में जिन राशन डीलरों ने सरकार और जनता का साथ नहीं दिया, उन राशन डीलरों के लाइसेंस सरकार को निरस्त करने चाहिए और उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
More Stories
गड्ढे भरने को लेकर प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली : अनिता शर्मा
आचार्य स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज से भेंट कर उनका आर्शीवाद लेते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
भारत की सेना का इतिहास एक गौरवशाली इतिहास रहा है : मुख्यमंत्री