उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज छठे चरण का मतदान संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक छठे चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक संपन्न हुआ। हालांकि अब तक आधिकारिक के प्रतिशत शाम 5:00 बजे तक का ही प्राप्त हुए हैं। शाम 5:00 बजे तक उत्तर प्रदेश के छठे चरण में 53.31% मतदान हुआ। अभी भी फाइनल आंकड़े आने बाकी हैं। शाम 5:00 बजे तक की बात करें तो अंबेडकरनगर में 58.66%, बलरामपुर में 48.53%, सिद्धार्थनगर में 49.77%, बस्ती में 54.24%, संत कबीर नगर में 51.21%, महाराजगंज में 57.38%, गोरखपुर में 53.89%, कुशीनगर में 55.00%, देवरिया में 51.50% और बलिया में 51.81% मतदान हुए हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव संपन्न हुए। तस्वीरें गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से हैं।ठे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस चरण में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव लड़ रहे थे। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनावी मैदान में हैं। योगी आदित्यनाथ के अलावा इस चरण में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह(बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) की भी प्रतिष्ठा दांव पर है। इस चरण में 66 महिलाओं समेत कुल 676 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। राज्य पुलिस के एक बयान के मुताबिक छठे चरण में गोरखपुर सदर समेत नौ विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील माना गया है। इनमें बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बलिया सदर, फेफना, बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह भी शामिल हैं।
More Stories
सभी व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का समय से चाक-चौबंद करने के दिए गए हैं संबंधित अधिकारियों को निर्देश
केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस की मजबूत स्थिति से घबराकर अफवाहें फैला रही भाजपाः गरिमा मेहरा दसौनी
सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू