हरिद्वार।
हरिद्वार में कोविड जांच लैबोरेट्री के स्थापित होने के बाद सैंपल गुड़गांव भेजने से मुक्ति मिल जाएगी। ऐसा होने पर समय की बचत होगी। बताते चले कि कोविड मरीजों के सैंपल जांच के लिए गुड़गांव की ऐजेंसी को भेजा जा रहा है। इससे रिपोर्ट आने में तीन दिन से ज्यादा का समय लग रहा है। ऐसे में जांच कराने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही लोगों को इस समस्या से निजात मिलने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार रैंकर्स हास्पिटल , सिडकुल , बहादराबाद में कोविड जांच लैबोरेट्री स्थापित होने की कयास लगाई जा रही है। जिससे गुड़गांव भेजने से मुक्ति मिलने के साथ साथ सम्पूर्ण उत्तराखंड के सैंपल की जांच होना हरिद्वार में सम्भव हो सकेगा। रैंकर्स हॉस्पिटल के प्रबंधक पंकज शांडिल्य ने बताया कि हरिद्वार में मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा के लिए रैंकर्स हॉस्पिटल कटिबद्ध है। यहां मरीजों को उच्च चिकित्सा सेवा न्यूनतम दामों पर दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ताकि समाज के हर वर्ग के लोगों को उचित चिकित्सा सेवा मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आरटीपीसीआर जांच एवं एंटीजन जांच की सुविधा दी जा रही है। जल्द ही वैक्सीनेशन का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा।
More Stories
निजी चिकित्सालयों की भांति सुविधायुक्त बनेगा जिला चिकित्सालय का एसएनसीयू
राज्य का पहला आधुनिक दिव्यांग पुनर्वास अपने जिला चिकित्सालय के गांधी शताब्दी में स्थापित
एसएसपी हरिद्वार ने निरीक्षक गोविन्द कुमार को उर्स मेला प्रभारी किया नियुक्त