एक बार इधर भी देखो

कवियत्री में कविता कहती है कि चुनाव खत्म हो चुका है। अब मानवता की पुकार सुनों। देश में लोग तड़प रहे हैं उन्हें बचाने की कोशिश करो।

किसी को मिले नहीं भोजन

जिसे मिले उसके नखरे अपार

 

कराह उठी देख तस्वीर मैं

कोई सुद्धबुद्ध लो अब सरकार

 

खेलवा खत्म हुआ चुनाव का

अब तो मानवताकी सुनो पुकार

 

अपने तड़प रहे अपनों को बचाने

सियासत खत्म करो अब देखो जख्म अपार।।

 

चीख रही दिलों मे वेदना सबकी

जैसे ना हो तुम्हें किसी से सरोकार।

 

छोड़ो कुर्सी का लालच अब तो

इंसान सुना रहा दर्द है अपार

 

बिलख रहे बहुत घरों मे भूखे बच्चे

मां बाप की लाशों से लिपट रो रहे बच्चे

 

आंखें खोलो देखो मौत का तांडव बिखरा

सरकार अब भी कुर्सी की चाहत मे तू बिखरा।।

 

– वीना आडवाणी “तन्वी”

Leave a Reply

Next Post

भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य लोगों को घर घर पहुंचा रहें हैं मदद

देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों और सभी जिलों के जिलाध्यक्ष,और सभी पदाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय एवं कुंदन लटवाल प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा उत्तराखंड ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं की बैठक […]

You May Like

Subscribe US Now