देहरादून।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार द्वारा डीएपी खाद पर 140 प्रतिशत की सब्सिडी वृद्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एतिहासिक निर्णय बताते हुए उनका आभार प्रकट किया है। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि किसानों से भावनात्मक जुड़ाव के कारण संगठन स्तर से किसानों से संवाद जारी है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अन्नदाता के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार ने पहले भी किसानों के हितों के लिए अनेक निर्णय लिए हैं। प्रधानमंत्री के इस निर्णय से व्यापक स्तर पर देश के किसान लाभान्वित होंगे। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हितों को लेकर गंभीर है। यही कारण है कि डीएपी खाद में उपयोग में आने वाले रसायनों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत में वृद्धि के बावजूद खाद की कीमतों को नहीं बढ़ाया गया है। रसायनों में हुई वृद्धि से डीएपी खाद की कीमत लगभग 2400 रुपये आ रही है। कंपनी सब्सिडी के बाद इसे बाजार में 1900 रुपये का बेच रही है। केंद्र सरकार ने किसानों पर इसका बोझ बढ़ाने की बजाय सब्सिडी की दर को बढ़ाया है।यह किसानों को पुरानी दर पर ही मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय को दोगुना करने की पहल का पूरे देश में असर पड़ा है। उत्तराखंड में सरकार ने जीरो ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने, पर्वतीय जिलों में क्लस्टर प्लान बनाने, अच्छे बीज व उपकरण किसानों को उपलब्ध कराने की कई योजनाएं चलाई हैं।
More Stories
ऑनलाइन लेबर सेस मैनेजमेंट सिस्टम – उत्तराखंड श्रमायुक्त कार्यालय की ऐतिहासिक पहल
मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड राज्य उत्पादन एवं कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू ने शिष्टाचार भेंट की
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली