योगी आदित्यनाथ ने आज मंत्रियों को लेकर निर्देश दिया है उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिलों के भ्रमण के दौरान होटल के बजाय मंत्री गेस्ट हाउस में ही ठहरें अलग से कोई तामझाम फैलाने की जरूरी नहीं। उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ काफी सख्ती के मूड में हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि आवश्यक स्टाफ के साथ ही भ्रमण पड़ जाए, अत्यधिक तामझाम को प्रदर्शित ना करें।
जिससे साफ हो रहा है कि योगी जी ने चाहते हैं कि अनावश्यक खर्चा हो योगी के इस बड़े कदम के बाद राज्य में फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी। योगी ने मंत्रियों को यह भी निर्देश दिया है कि परिवार के सदस्यों को अपना निजी सचिव नियुक्त ना करें तथा कामकाज में उन्हें दखल देने से दूर रखें। योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद सरकार व मंत्रियों की छवि को लेकर खासी सतर्कता बरत रहे हैं।
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को लेकर भी सख्त निर्देश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों तथा कर्मचारियों के देर से पहुंचने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश तक दे चुके हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा सरकारी कार्यालयों में हर अधिकारी और कर्मचारी की समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। लेट लतीफी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी।वरिष्ठ अधिकारी कार्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण करें। लापरवाह, लेटलतीफ अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा आमजन की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण किया जाए। हर कार्यालय में सिटीजन चार्टर को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। किसी भी कार्यालय में कोई फाइल तीन दिनों से अधिक लंबित न रहे। देरी होने पर जवाबदेही तय की जाए।
More Stories
गैरसैंण के एतिहासिक गांव सारकोट पहुंच कर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनी जन समस्याएं, गांव के विकास के लिए की घोषणाएं
होलिस्टिक हेल्थबीम प्राइवेट लिमिटेड ने दशहरा पर अपना फ्लैगशिप ब्रांड परम अमृत लॉन्च किया
सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू