हरिद्वार। भगवानपुर क्षेत्र के गांव टाडा जलालपुर में हुनमान जयंती जुलूस निकालने के दौरान हुई पत्थरबाजी एवं बवाल की घटना के बाद पुलिस प्रशासन पूरे जनपद में हाई अलर्ट पर है। मामले को लेकर प्रत्येक थाना क्षेत्र में कड़ी निगरानी की जा रही है। वही ज्वालापुर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकालने के साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। गौरतलब है कि भगवानपुर के डाडा जलालपुर मे हनुमानजंयती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर कुछ असामाजिक तत्वो ने पथराव कर दिया। इस मामले मे अब तक करीब एक दर्जन की गिरफ्रतारी के अलावा चार दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर भगवानपुर की घटना के बाद पूरे जनपद में हाई अलर्ट किया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी रेखा यादव, सीओ सिटी शेखर सुयाल, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी, एसएसआई नितेश शर्मा आदि अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस ने ज्वालापुर के मुख्य बाजारों, रेलवे रोड़, पीठ बाजार एव मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च निकालने के साथ लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द, एकता, भाईचारा व शांति बनाने की अपील भी की। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने सभी धर्म समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी को भी माहौल नहीं बिगाड़ने दिया जाएगा। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन