हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने की अवैध निर्माणों/कालोनियों को सील करने की कार्रवाई

हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है। उसी सिलसिले में दिनांक-24 मई,2022 को तीन एवं दिनांक 26 मई,2022 को चार, इस प्रकार कुल सात निर्माणों/कालोनियों को सील करने की कार्रवाई की गयी।

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि श्रीमती प्रतिमा शर्मा, राधिका इन्कलेव, बहादराबाद हरिद्वार द्वारा किये गए दुकान का निर्माण, श्री अभिनव चौहान, टोल प्लाजा के सामने बहादराबाद द्वारा किया गया बैंकट हॉल का निर्माण, श्यामपुर कांगडी कनखल में किया गया अनाधिकृत निर्माण, श्री राजेश कुमार गुप्ता, गुरूकुल मार्ग जगजीतपुर द्वारा किये गए अनाधिकृत निर्माण, श्रीमती तनवी अहलुवालिया पत्नी श्री तरूण अहलुवालिया, बृज विहार कालोनी, जगजीतपुर के चार मंजिला निर्माण के तृतीय तल का,े श्रीमती सपना विष्णु विहार जमालपुर रोड जीयपोता हरिद्वार द्वारा किए गए अवैध रूप से विकसित कालोनी, श्री राम प्रकाश गोयल, विकास कालोनी के पीछे मातृ सदन रोड कनखल हरिद्वार द्वारा किए गए अनाधिकृत निर्माणों/कॉलोनियों को अधिशासी अभियन्ता श्री माधवानन्द जोशी, अवर अभियंता श्री त्रिपन सिंह पंवार, अवर अभियंता श्री आकाश जगुडी व् स्टाफ की टीम द्वारा सील करने की कार्यवाही की गयी।

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Next Post

आगामी 30 मई सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर पुलिस कप्तान ने जिले के सभी सीओ और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की बैठक ली

हरिद्वार। आगामी 30 मई को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर गुरूवार को पुलिस कप्तान योगेंद्र सिंह रावत ने जिले के सभी सीओ और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की। आयोजित बैठक में सोमवती अमावस्या स्नान की तैयारियों की समीक्षा की गई। गुरूवार को आयोजित बैठक में […]

You May Like

Subscribe US Now