January 20, 2025

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वेयर हाउस में वृक्षारोपण किया

हरिद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री पी0एल0 शाह अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयर हाउस रोशनाबाद परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी0एल0 शाह ने उपस्थित कार्मिकों से पर्यावरण सुरक्षित तो हम सुरक्षित मंत्र को ध्यान में रखते हुये अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने के साथ ही अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण के लिये प्रेरित व जागरूक करने की अपील की।
इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री हरीश सिंह रावत सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।