November 22, 2024

लघु व्यापार एसो. ने की उत्तर प्रदेश की तर्ज पर लघु व्यापारियों को 2-2 हजार सहायता राशि दिये जाने की मांग

हरिद्वार(संजय)।

कोरोना कर्फ्यू के दौरान अपने व्यापार को पूर्ण रूप से संचालित ना कर पाने से रोज़ी-रोटी के संकट से झूझ रहे फुटपाथ के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने संगठन के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा के सहयोग से खाद्यान सामग्री के साथ आयुर्वेदिक आयुष काढ़ा व मास्क वितरित कर फुटपाथ के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थलों पर राहत सामग्री उपलब्ध कराई साथ ही सरकार से पुनः मांग को दोहराया उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यो के तर्ज पर रेडी पटरी के लघु व्यापरियो को दो हज़ार की अनुदान राशि के साथ 3 माह की राशन सामग्री, कोरोना टिका निशुल्क रूप से उपलब्धता को सुनिश्चित करें राज्य सरकार।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तरप्रदेश जैसे विशाल राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को 1,000 की अनुदान राशि के साथ 3 माह का राशन निशुल्क रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं उत्तराखंड सरकार को उत्तरप्रदेश सरकार व अन्य राज्यों से सीख लेकर प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश भर में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी जोकि कोरोना कर्फ्यू के दौरान अपना व्यापार पूर्ण रूप से खो चुका है, इसी के दृष्टिगत राज्य सरकार को प्रत्येक रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को राज्य की निकायों के माध्यम से 2,000 की अनुदान राशि के साथ 3 माह का राशन, कोरोना टीका निशुल्क रूप से उपलब्ध कराने के लिए शहरी विकास मंत्रालय द्वारा प्रबंधन किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा राष्ट्रीय आजीविका मिशन प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जिन- जिन रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने 10,000 का कर्ज के रूप में लोन लिया है वह भी राज्य सरकार की और से माफ किया जाना चाहिए, क्योंकि लघु व्यापारियों का व्यापार शून्य हैं और बहुत से लघु व्यापारी लोन की किश्त नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे में राज्य सरकार का गरीब लघु व्यापारियों को संरक्षण दिया जाना न्यायपूर्ण होगा।

इस अवसर पर रेलवे रोड स्थित कार्यालय प्रांगण पर सामाजिक दूरी बनाते हुए रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को खाद्य सामग्री वितरित करते लघु व्यापारी नेता भूपेंद्र राजपूत, राजेंद्र पाल, जय सिंह बिष्ट, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, मोहनलाल, ओमप्रकाश कालियान, छोटे लाल शर्मा, बालकिशन कश्यप, मंजुल सिंह तोमर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।