हरिद्वार। मानवता के साथ रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक और घटना हरिद्वार के ज्वालापुर से सामने आयी है। जहां एक व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी फिलहाल फरार है। पीडि़ता की मां ने आरोपी चाचा के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली मंें तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया है। पुलिस कार्यवाही में जुट गयी है। वही शुक्रवार की देर रात कलियर क्षेत्र में भी कार में मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था।
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर के मौहल्ला पांवधोई निवासी महफूज पर उसके बड़े भाई की पत्नी ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चाचा फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़ता की मां की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज कर जहां आरोपी की तलाश शुरू कर दी है वहीं पीडि़ता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है।
More Stories
चारधाम मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ और शुद्ध भोजन
आगामी चारधाम यात्रा हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र मेहरा ने किया यातायात पुलिस लाइन का निरीक्षण
आगामी आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा के सफल संचालन एवं सुगम व्यवस्थाओं हेतु गठित टीम जिलाधिकारी को सौंपेगी रिपोर्ट