मुंबई।
मशहूर गायक श्रेया और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय के घर एक नन्हा मेहमान आया है। श्रेया ने शनिवार को एक बालक को जन्म दिया। श्रेया ने टि्वटर पर बच्चे के जन्म के बारे में जानकारी दी। मार्च में ही श्रेया ने खुद के गर्भवती होने की जानकारी दी थी। मां बनने की खुशी पर श्रेया ने कहा, ईश्वर ने आज दोपहर बाद एक बालक के रूप में हमें अमूल्य आशीर्वाद दिया है। इससे पहले ऐसी भावनाएं हमने कभी महसूस नहीं कीं। शिलादित्य और मैं अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं।
More Stories
कपूर खानदान में सबसे अमीर नहीं है करीना, रणबीर और करिश्मा तो फिर कौन?
गोविंदा: बॉलीवुड के सुपरस्टार और कॉमेडी किंग
कोको कोला सॉन्ग यूट्यूब पर 91 करोड़ के पार, इस सॉन्ग ने कर डाली थी सपना चौधरी के गानों की छुट्टी