November 23, 2024

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव:आरक्षण फाइनल होने से पंचायतों में सरगर्मियां बढ़ी

हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मामूली फेरबदल के साथ आरक्षण की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया। अनंतिम सूची से अंतिम सूची में जिला पंचायत की दो और दस ग्राम प्रधानों की सीटों में बदलाव हुआ है। बाकी सभी पदों को ज्यों का त्यों रखा गया है। अगस्त में चुनाव की उम्मीद और आरक्षण फाइनल होने से पंचायतों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत ब्लॉक प्रमुख और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए अनंतिम आरक्षण की सूची सात जुलाई को जारी की गई थी। 11 और 12 जुलाई को अनंतिम आरक्षण सूची पर आई आपत्तियों पर सुनवाई करने के बाद डीएम विनय शंकर पांडेय की ओर से अंतिम सूची पर हस्ताक्षर करने के बाद सूची को जारी कर दिया गया। सरकार की ओर से पंचायत चुनाव अगस्त में कराए जाने की संभावना है। अनंतिम सूूची के बाद जारी हुई अंतिम सूची में क्षेत्र पंचायत और छह ब्लॉक प्रमुखों के पदों की सीटों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अनंतिम सूूची के हिसाब से ही आरक्षण रखा गया है। इससे अनंतिम सूची के आरक्षण पर ही जिलाधिकारी की ओर से मुहर लगाई गई है। जिला पंचायत की 44 सीटों में से दो सीटों के अंतिम आरक्षण में बदलाव किया गया है। जिसमें अनंतिम आरक्षण में हबीबपुर कुरड़ी सीट को पहले सामान्य में रखा गया था। अब अंतिम आरक्षण में ये सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित कर दी गई है। टांडा भनेड़ा सीट पहले अनुसूचित जाति महिला के लिए रखी गई थी। अब यह सीट सामान्य कर दी गई है।

You may have missed