उत्तराखंड राज्य को बदमाशों और भ्रष्टाचार के बल पर चलाया जा रहा: बडोनी

Jalta Rashtra News

हरिद्वार। समाजसेवी डॉ, योगेश पांडेय, जेपी, बड़ोनी, डॉ, राजेंद्र पाराशर, वीरेंद्र श्रमिक, दिनेश जोशी तथा सोदेश चौधरी द्वारा आर्युवेद विवि के कुलपति प्रो,सुनील कुमार जोशी के पक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य को बदमाशों और भ्रष्टाचार के बल पर चलाया जा रहा है स्वस्थ लोकतंत्र में तो कतई यह बर्दाश्त नहीं है एक भ्रष्टाचारी जोकि विजिलेंस सीबीसीआईडी जांच के बाद 2 साल 8 माह जेल में रहा और और वह पहले से ही लगातार सरकार को अवगत करा चुके है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को माफिया ठेकेदार और भ्रष्टाचार अधिकारियों का एक गिरोह चला रहा है। वर्तमान कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी के विरुद्ध जांच कई प्रकार के अभी योग लगाकर की गई है, जांच होनी चाहिए भ्रष्टाचार हैं। निष्पक्ष होनी चाहिए। उनकी जांच इसलिए हो रही है कि कुलपति द्वारा लगभग 3 साल का वेतन भुगतान नहीं किया गया जो लगभग 70 से 80 लाख बैठता है। उनके आधार बताएं विभाग में उपस्थित नहीं रहे,  व्यक्ति डॉ मृत्युंजय मिश्रा क्योंकि 2 साल और 8 महीने जेल में रहे, सरकार चाहती है कि जेल अवधि का वेतन दिया जाए । जबकि शासन स्तर से केवल कुलपति पर दबाव बनाया जा रहा है जेल में रहने और विभाग में अनुपस्थित के लिए वेतन देने की बात की जा रही है। उन्होंने कहा है कि एनएच घोटाले का आरोपी डॉक्टर पंकज कुमार पांडे पहले ईमानदार कुलपति थे जांच कराना चाहता है। महिला का उत्पीड़न करने वाले को भ्रष्टाचार नजर आता है। और वही अपराधी भ्रष्टाचारी कि पहले जेल में  रहने वाले को  तनख्वाह देना चाहता है ।  जबकि कुलपति द्वारा वेतन आवरण जेल अपराधी की नियमावली का के अनुसार बताया गया है उनके द्वारा रिपोर्ट आयुर्वेद विश्वविद्यालय के वित्तीय अधिकारी डीएम देहरादून को सौंप दी गई है।

Leave a Reply

Next Post

जिलाधिकारी ने हरेला पर्व के शुभ अवसर पर पौंधारोपण किया

हरिद्वार l जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय ने कैंप कार्यालय के आस- पास सम्पन्नता, हरियाली एवं पर्यावरण को समर्पित हरेला पर्व के शुभ अवसर पर जामुन, पीपल, बड़ आदि का पौंधारोपण किया l उन्होंने इस अवसर पर सभी का आहवान किया कि सब मिलकर अधिक से अधिक संख्या में पौंधारोपण […]

You May Like

Subscribe US Now