हरिद्वार l जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय ने कैंप कार्यालय के आस- पास सम्पन्नता, हरियाली एवं पर्यावरण को समर्पित हरेला पर्व के शुभ अवसर पर जामुन, पीपल, बड़ आदि का पौंधारोपण किया l उन्होंने इस अवसर पर सभी का आहवान किया कि सब मिलकर अधिक से अधिक संख्या में पौंधारोपण करें, ताकि पर्यावरण सुरक्षा के साथ ही स्वच्छ व सुन्दर वातावरण बने और चारों तरफ हरियाली ही हरियालो नजर आये l
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री वीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी श्री पूरन सिंह राणा, मुख्य व्यक्तिक अधिकारी श्री सुदेश कुमार, श्री अंकित राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे l
More Stories
उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में मिले गोल्डन बैन्यान अवार्ड
राष्ट्रीय लोक अदालत* में एक ही दिन में पूरे जिले के न्यायिक अधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर *14,445* मामलों का निस्तारण किया गया
जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र नागथात अंतर्गत 15 सितम्बर को डीएम सविन बंसल बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से जनमानस को करेंगे योजनाओं से लाभान्वित