हरिद्वार।भारतीय कुश्ती संघ द्वारा आयोजित अंडर -15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता , जो दिनांक 24 अगस्त से 26 अगस्त 2022 तक रोहतक हरियाणा में आयोजित की जा रही है ,में खेल विभाग हरिद्वार द्वारा संचालित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र भरतपुर लिब्बरहेडी के खिलाड़ी श्री देव चौधरी द्वारा कांस्य पदक प्राप्त किया गया! जिसके लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह धामी जी, श्री प्रदीप कुमार उप क्रीड़ा अधिकारी, श्रीमति शिखा बिष्ट हॉकी प्रशिक्षिका , कु. प्रीतिस्ना कुश्ती प्रशिक्षिका द्वारा खिलाडी को बधाई दी गई!
More Stories
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
टूटते परिवारों को जोड़ने के लिए महिला ऐच्छिक ब्यूरो का सफल प्रयास
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ली जवानों की परेड