मुख्यमंत्री धामी ने मन की बात सुनी

Jalta Rashtra News
  • बेडू उत्पादन को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन की सराहना की

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी अंजीर कहे जाने वाले बेडू का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ प्रशासन के द्वारा बेडू के उत्पादन को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन व खनिज एवं वनस्पतियों के संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में बेडू स्वास्थ्य के लिए संजीवनी है, जिसके माध्यम से स्थानीय लोगों द्वारा अनेक रोगों का शमन किया जाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष चैहान से फोन पर बात कर इस सराहनीय पहल के लिए जिला प्रशासन एवं जनपद वासियों को बधाई दी। बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से पिथौरागढ़ में बेडू से जूस, जैम, चटनी, आचार एवं अन्य सामग्री बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री ने जल के संरक्षण एवं संवर्धन, कुपोषण मुक्त भारत के लिए कुपोषण मुक्ति के प्रयासों एवं इसके लिए जागरूकता, मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की बात कही।

Leave a Reply

Next Post

आत्मचिंतनम् संस्था ने करायी निबन्ध प्रतियोगिता

हरिद्वार। सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था आत्मचिंतनम् (रजि०) द्वारा प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में  आयोजित ‘हिन्दी दिवस समारोह’ की श्रखंला में रविवार को ‘आधुनिक भारत के विकास में हिन्दी का विशेष योगदान ‘ शीर्षक से बच्चों की निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया।   […]

You May Like

Subscribe US Now