September 18, 2025

टीएमसी की जीत के बाद फिर बोले प्रशांत किशोर- मोदी लोकप्रिय हैं, बताई BJP की हार की वजह

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत के शिल्पकार और रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी के 100 सीटों से दूर रहने के बावजूद अपना काम छोड़ने का ऐलान किया है। प्रशांत किशोर ने ममता बनर्जी की जीत के बाद भी कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी लोकप्रिय हैं और इस वजह से पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 37-38 फीसदी वोट मिले हैं। उन्होंने कहा कि यहां तो तरफा लड़ाई होने की वजह से इतने वोट मिलने के बाद भी बीजेपी नहीं जीत पाई। बंगाल में जीतने के लिए 45 फीसदी वोटों की जरूरत है। प्रशांत किशोर ने यह भी बताया है कि क्यों बीजेपी को टीएमसी के सामने हार का सामना करना पड़ा है।

न्यूज चैनल आज तक के साथ इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी की हार के क्या कारण रहे? प्रशांत किशोर ने कहा, ”किसी की जीत और हार कई वजहों के मिश्रण से होती है। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के कैंपेन मॉडल को ही आगे बढ़ाकर विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश की। लेकिन 2019 से 2021 के बीच जो बदलाव (सरकार और टीएमसी में) हैं, उस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से उन्हें नुकसान हुआ।

You may have missed