September 8, 2024

जिलाधिकारी ने महिला उद्यमियों की उद्यमिता विकास एवं आजीविका के सम्बन्ध में बैठक ली

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत महिला उद्यमियों की उद्यमिता विकास एवं आजीविका के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत स्थानीय संसाधनों पर आधारित कृषि एवं गैर कृषिगत उत्पादों को बाजार जुड़ाव एवं बेहतर मूल्य उपलब्ध कराने के प्रयोजन से स्थानीय वास्तुकला पर आधारित कियोस्कस निर्मित किये जाने हैं ताकि महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित किया जा सके।

बैठक में योजना के हितभागी विभाग, कियोस्क स्थापना हेतु मॉडल, कियोस्क की लागत, पात्रता, लाभार्थियों की वार्षिक आय आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों के निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में शीघ्रातिशीघ्र विज्ञापन प्रकाशित किया जाये तथा आगामी 07 अक्टूबर,2022 तक पूरी प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, लीड बैंक मैनेजर श्री संजय सन्त, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, सहायक परियोजना निदेशक नलनीत घिल्डियाल, अधिशासी अभियन्ता श्री सुरेश तोमर, ए0ई एचआरडीए श्री पंकज पाठक, ईओ झबरेड़ा, लक्सर, मंगलौर, शिवालिक नगर, पिरान कलियर, भगवानपुर, लण्ढौरा, रूड़की सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।