हरिद्वार। जिला खेल अधिकारी श्री आरo एस o धामी ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वावधान में एवं जिला खेल कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को गाँधी जी एवं लाल बहादूर शास्त्री जी की जयंती समारोह मनाने के क्रम में शनिवार को 140 बालक/बालिका तथा ओपन पुरुष / महिला वर्ग में क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन भगतसिंह चौक से केन्द्रीय विद्यालय (भेल) हरिद्वार तक किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ डा० नरेश चौधरी, सचिव रेडक्रास सोसाइटी हरिद्वार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
प्रतियोगिता में 149 बालक एवं 50 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियागिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार द्वारा अपने उद्बोधन में सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है तथा सभी प्रतिभागियों को भविष्य में और अधिक मेहनत करने पर बल दिया।
प्रतियोगिता के बाद 16 वर्षीय बालक वर्ग में शुभम प्रथम, मोहित सैनी द्वितीय, सोनू तृतीय, निपुन पाल चतुर्थ तथा गोपिन्द्र पंचम स्थान पर रहे l इसी प्रकार 16 वर्षीय बालिका वर्ग में प्राची प्रथम, विधि द्वितीय, कर्तिका पाल तृतीय, सजल चतुर्थ, तथा प्रीति पंचम स्थान पर रही l
ओपन पुरुष वर्ग में- लक्ष्य अरोडा प्रथम, धर्मेन्द्र कुमार द्वितीय, शेखर तृतीय, आदित्य कुमार चतुर्थ तथा सानू कुमार पंचम स्थान पर रहे l
इसके अतिरिक्त ओपन महिला वर्ग में अन्तिमा प्रथम, शिवानी द्वितीय, भावना कोरगा तृतीय, आशु चतुर्थ तथा अमनदीप कौर पंचम स्थान पर रही l
इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार उपक्रीडा अधिकारी , श्री अनुराग राठी सहायक प्रशिक्षक, श्री अनुराग धामन्दा एथलेटिक्स, श्री मनोज मलिक क्रिकेटर, श्रीमती ईशा सैनी, श्रीमती राधिका कुशवाहा, श्री शुभम बोहरा, श्री विशाल चौधरी एथलेटिक्स, श्री विजय पाल, श्री सोहन वीर एथलेटिक्स, श्री प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, श्री रविन्द्र कुमार यादव प्रशासनिक अधिकारी, श्री विक्रम सिंह, श्री मनोज कुमार श्री अभिषेक एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री