November 22, 2024

फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों उत्तराखंड में हैं। शनिवार को फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। देहरादून स्थित सीएम आवास पर दोनों की बीच काफी देर तक चर्चा हुई। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नाना पाटेकर को पौधा देकर सम्मानित भी किया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस अवसर पर नाना पाटेकर से प्रदेश में लागू नई फिल्म नीति को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बता दें कि नाना पाटेकर सबसे पहले चमोली गए थे। चमोली जिले में जोशीमठ की वादियां नाना पाटेकर को इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने यहां पर बसने की इच्छा जताई थी।

इसके बाद उन्होंने ऋषिकेश में गंगा आरती में भी प्रतिभाग किया और परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद महाराज से भी उन्होंने भेंट की थी। गौरतलब हो कि नाना पाटेकर इन दिनों रुद्रप्रयाग और चमोली के रमणीक स्थलों पर एक मराठी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। पिता-पुत्र के संबंधों पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग केदारनाथ, नारायणकोटी और देवर गांव में भी हुई। इस साल के आखिरी में फिल्म रिलीज होगी।