December 7, 2024

IMA उत्तराखंड तैयार स्वामी रामदेव के 25 सवालों के जवाब देने को, कहा लेकिन बाबा को भी चार सवालों के जवाब देने होंगे, जानिये

देहरादून।

IMA उत्तराखंड योग गुरु रामदेव के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर सकती है। डॉक्टर अजय खन्ना, सचिव , IMA, उत्तराखंड ने बाबा रामदेव पर आरोप लगाया कि रामदेव अपनी कोरोनिल बेचने के लिए साजिश के तहत आयुर्वेद और ऐलोपैथिक का विवाद खड़ा कर रहे है। उनका यह भी आरोप है कि बाबा ने भ्रामक प्रचार के जरिये कोरोनिल बेची है और जो लोग अपनी मजबूत इम्युनिटी से ठीक हुए है उनको कोरोनिल से ठीक होना प्रचारित कर आपराधिक साजिश की है। IMA ने रामदेव को कानूनी नोटिस भेजकर कहा है कि वह बाबा के सभी 25 सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है मगर पहले रामदेव अपनी शैक्षिक योग्यता बताए। अगर वह आयुर्वेदाचार्य है तो उन्हें 25 सवालों के जवाब मांगने का हक है। नोटिस में IMA ने बाबा को 15 दिन का वक्त देकर माफी मांगने की मांग की है अन्यथा बाबा के खिलाफ आपराधिक धाराओं सहित 1 हजार करोड़ रुपये की मानहानि का दावा करने की चेतावनी दी है।

IMA उत्तराखंड के सचिव डॉक्टर अजय खन्ना ने बाबा को आमने सामने आ कर बहस करने की चुनौती देते हुए कहा है कि बाबा आमने सामने आकर बहस करें , वह उनके सभी 25 सवालों के जवाब देने को तैयार है मगर बाबा को भी उनके तीन चार सवालों के जवाब देने होंगे।