हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नित नए आयाम रच रहा है और पिछले कुछ वर्षों में पूरे विश्व में भारत को जो गौरव और ऊंचाइयां प्राप्त हुई हैं। वह मोदी कार्यकाल में ही संभव है।
मध्य प्रदेश उज्जैन में आयोजित महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम से हरिद्वार लौटे श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माथे पर चंदन लगाकर महाकाल से उनकी दीर्घायु की कामना की। प्रेस को जारी बयान में श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और इतनी बड़ी जनसंख्या होने के कारण विभिन्न मत और संप्रदायों से घिरा हुआ है। ऐसे में देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए एक सशक्त और मजबूत प्रधानमंत्री की आवश्यकता है। जिस के रूप में नरेंद्र मोदी लगातार देश को उन्नति की ओर अग्रसर कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत में डिजिटलाइजेशन, 5जी, बेहतर सड़कों का निर्माण रक्षा क्षेत्र में भारत लगातार अपने कदम बढ़ा रहा है तो वह दिन दूर नहीं जब हम एक मजबूत विकसित देश के रूप में पूरे विश्व भर में पताका फहराएंगे। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण, जगद्गुरु रामानुजाचार्य की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण और काशी कोरिडोर एवं महाकाल लोक का भव्य निर्माण भारत की राजनीति में भाजपा के राज को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सनातन प्रेमी होना संपूर्ण भारत वासियों के लिए गौरव का विषय है। भारत देश शांतिप्रिय एवं सभी धर्मों को मानने वाला है। भारत का विकास तभी संभव है। जब सब मिलजुल कर राष्ट्र को एकता के पथ पर अग्रसर करें। हम सभी को राष्ट्र की उन्नति में सहायक बन कर अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करना चाहिए।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री