हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां सोमवार को वैदिक विधि के अनुसार गंगा में विसर्जित कर दी गईं। गंगा में अस्थि विसर्जन उनके तीर्थ पुरोहित शैलेश मोहन की ओर से कराया गया।
दिवंगत मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को विसर्जित करने के लिए उनके बेटे अखिलेश यादव, डिंपल यादव, राम गोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव सहित परिवार के अन्य लोग साथ रहे। इसके अतिरिक्त कई स्थानीय नेता और पार्टी के कार्यकर्ता भी उनके अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए।
बताते चले कि मुलायम सिंह की अस्थियों को हरिद्वार हर की पैड़ी में नहीं, बल्कि नमामि गंगे घाट पर विसर्जित किया गया। दरअसल दीपावली से पूर्व इन दिनों गंग नहर की सफाई के चलते गंगा का प्रवाह प्रति वर्ष रोक दिया जाता है। जिसके चलते हर की पैड़ी पर उतना पानी नहीं है जिससे अस्थियां विसर्जित की जा सके। इस कारण ये फैसला लिया गया कि मुलायम सिंह यादव की अस्थियां नमामि गंगे घाट पर विसर्जित की जाएंगी।
विदित हो कि बीती 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी।
वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री श्रीकांत वशिष्ठ ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा अनुबंध का उल्लंघन करने के कारण सपा के नेता पूर्व मुख्य मंत्री मुलायम सिंह की अस्थियों का हरकी पैड़ी पर विसर्जन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हरकी पौड़ी ब्रह्म कुंड पर तय एक हजार क्यूसेक गंगाजल छोड़े जाने का ब्रिटिश समय, फिर स्वाधीनता के बाद भी ये करार चलता रहा था। बीच में जब गंगाजल को रोका गया तो महासभा की मांग पर योगी आदित्य नाथ ने इसे चालू करवाया था। वशिष्ठ ने दुख जताया कि उतर प्रदेश सिंचाई विभाग की हठधर्मिता के कारण आज राष्ट्रीय नेता की अस्थियों का अस्थि विसर्जन नई परंपरा में चंडी घाट के नमामि गंगे घाट पर करवाकर धार्मिक परंपरा एवम नेता के अस्तित्व का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि हरकी पौड़ी पर जल ना होने से विश्व से आने वाले यात्रियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैंए जिसकी महासभा निंदा ने करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से गंगाजल के करार को पूरा करने की मांग की।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री