- सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बैंकों से जुड़ना आवश्यक
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने कनखल के दादूबाग क्षेत्र में स्थापित की गयी एक्सिस बैंक की कनखल शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान बैंक के सर्किल हेड रघुवीर सिंह चौहान, कल्सटर हेड मुकेश साहनी, ब्रांच हेड देवल शर्मा व बैंक कर्मचारियों ने श्रीमहंत रविन्द्रपुरी का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि अधिक से अधिक लोग बैंकिंग से जुड़ें। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बैंकों से जुड़ना जरूरी है। कनखल में एक्सिस बैंक की शाखा खुलने से लोगों को बैंक सेवाओं का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल बैंकिंग, पेपरलैस बैंकिंग को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। ऋण, एफडी, लॉकर आदि योजनाओं का लाभ लोगों को मिलेगा। बैंकों में जमा की सुरक्षा का लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा।
More Stories
अवैध खनन पर प्रशासन का हंटर; जेसीबी, पोकलैण्ड सहित 4 वाहन सीज; 7.20 लाख अर्थदण्ड
टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में अग्निवीरों की होगी तैनाती मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी
प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन योजना की भांति दिव्यांग पेंशन योजना को भी किया गया सरलीकृत