हरिद्वार। केदारनाथ के गरूड़चट्टी क्षेत्र में हुई हैलीकॉप्टर दुघर्टना में सात लोगों की मौत पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृतकों की आत्मशांति तथा उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। मंगलवार को यात्रीयों को केदारनाथ से गुप्तकाशी ले जा रहे हैलीकॉप्टर के गरूड़चट्टी में क्रैश होने से पायलट व हैलीकॉप्टर में सवार छह यात्रीयों की मौत हो गयी थी। दुघर्टना पर दुख व्यक्त करते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। गंगा मैया व बाबा केदारनाथ मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जानकारी मिलते ही तत्काल राहत कार्य शुरू कराए। जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं। चारधाम यात्रा व अन्य यात्राओं को सकुशल संपन्न कराने को लेकर भी सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही हैं।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री