September 8, 2024

नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ने उत्तरकाशी के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे पहुँचाई कोविड किट

देहरादून

नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रो उत्तरकाशी के डामटा पुलिस चौकी, जान्दणु ,फुवाण्डगांव, खीर्मु, केवलगांव,नौगांव (गोडर) बांटी कोविड वैक्सिन किट जिसमे दवाइयों के अलावा इन्फ्रेरेड थर्मामीटर, डिजिटल थर्मामीटर,ऑक्सिमिटर मास्क सेनिटाइजर इत्यादि सामग्री डामटा पुलिस चौकी इंचार्ज व समाज सेवियों को सौंपी गई।

एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि कोविड माहामारी संक्रमण के समय उत्तरकाशी मे अपनी सेवाएं दे रहे समाज सेवी रोबिन वर्मा के माध्यम से जान्दणु ,फुवाण्डगांव, खीर्मु, केवलगांव, नौगांव (गोडर) के प्रधानों, जिला पंचायत व जनप्रतिनिधियों ने  एनएपीएसआर से मांग की थी।  एनएपीएसआर के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन किट मिल गई।

इन सभी मेडिकल सामग्री को एकत्रित कर एक किट का रूप देकर एनएपीएसआर की टीम द्वारा स्वयं उत्तरकाशी जाकर डामटा पुलिस चौकी इंचार्ज व समाज सेवियों को सौंपी।  इस समय एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान, सचिव सोमपाल सिंह गुलज़ार अहमद इत्यादि शामिल रहे।