हरिद्वार |
रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों जोकि कोरोना कर्फ्यू के दौरान पूर्ण रूप से अपना कारोबार संचालित ना करने के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अपर रोड, मोती बाजार, बड़ा बाजार, भल्ला रोड इत्यादि क्षेत्रों के फेरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने पुरानी सब्जी मंडी
स्थित प्रांगण में सामाजिक दूरी के साथ कोरोना के नियमों का पालन करते हुए राशन सामग्री वितरण के दूसरे चरण में लघु व्यापारियों को आयुष काडा किट राहत राशन सामग्री वितरित की। रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की और से पुनः सरकार से मांग को दोहराया कि राज्य की नगर निकायों के माध्यम से पंजीकृत (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को सरकार की और से 2,000 की अनुदान राशि 3 महीने का खाद्य, राशन सामग्री उत्तर प्रदेश व देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर उपलब्ध कराएं उत्तराखंड सरकार।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कोरोना कर्फ्यू के दौरान रेडी पटरी का स्ट्रीट वेंडर्स अपने परिवार की आजीविका को संचालित करने में काफी कठिनाइयों का सामना कर रहा है राज्य सरकार रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को 2000 की अनुदान राशि के साथ प्राथमिकता के आधार पर अन्य राज्यों की तर्ज पर 3 माह का राशन निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाएं। उन्होंने यह भी कहा हरिद्वार नगर निगम में वर्ष 2018-19 के सर्वे के अनुसार 25-55 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी हैं जिन्हें मात्र नगर निगम प्रशासन द्वारा परिचय पत्र उपलब्ध कराए गए हैं, राष्ट्रीय आजीविका मिशन नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के स्थापन की कार्रवाई को भी तेज गति प्रदान किए जाना लघु व्यापारियों के साथ न्याय संगत होगा।
लघु व्यापारियों को खाद्य, राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र पाल ने कहा कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से वर्ष 2020 से ही उत्तराखंड के कोने कोने में फुटपाथ का कारोबारी (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी व्यापार संचालित ना होने के कारण भुखमरी के दौर से गुजर रहा है ऐसे में यदि राज्य सरकार द्वारा लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 01 जून से लघु व्यापारी नगर निगम प्रांगण में अपनी मांगों को दोहराते हुए आंदोलन चलाएंगे।
लघु व्यापार एसो. की और से राहत राशन सामग्री, आयुष काढ़ा वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए लालचंद सिंह, भोला यादव, विशाल रावत, सोनू गर्ग, सात सिंह ठाकुर, विकास कुमार, कैलाश चंद, रविंद्र बिष्ट, मनोज कुमार, बलराम, राहुल, सौरभ गुप्ता, ऋषि पाल राणा, रामकिशोर बृजपाल, जितेंद्र पाल, शिवम आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 की खूब हुई सराहना