प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व में सेवा अभियान
देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सेवा अभियान के तहत उत्तराखंड में रविवार को भाजपा के सांसद, विधायक व सभी पदाधिकारी सेवा कार्यों में भाग लेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक 3 विधानसभा क्षेत्रों के गावों में सेवा कार्यों में भाग लेंगे। इसमें कलियर विधानसभा के भौंरी गाँव, हरिद्वार के ऋषिकेश विधानसभा के प्रतीकपुर गाँव की सेवा कर करेंगे।
सेवा कार्यों के तहत अन्य पदाधिकारियों में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय धर्मपुर विधानसभा में के जीआरडीडी अकेडमी में आयोजित रक्तदान शिविर में सांसद अजय भट्ट हल्द्वानी, रामनगर, कोटाबाग सांसद अजय टम्टा अपनी लोकसभा के बजेटी गांव में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल हरिद्वार जिले के भगवानपुर व रुड़की विधानसभा में सेवा कार्यों में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत डोईवाला विधानसभा के नवादा में आयोजित रक्तदान शिविर में सेवा कार्यों में भाग लेंगे। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी डोईवाला में, सुरेश भट्ट रायपुर के नुनूरखेड़ा व धर्मपुर सरला अकेडमी में, कुलदीप कुमार विकासनगर विधानसभा के बरोटीवाला, लक्ष्मीपुर व हरबर्टपुर वैरागीवाला में सेवा के कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों की सहायता करेंगे। श्री चौहान ने कहा कि सभी विधायक और सांसद अपने अपने क्षेत्रो में सेवा कार्यों में सह्भागिता करेंगे। कार्यक्रम के सयोंजक प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट पूरे प्रदेश के सभी 16674 गाओं में सेवा के कार्यों की कार्ययोजना के साथ मोनिटरिंग भी कर रहे है।
More Stories
राज्यपाल ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित “एआई: विश्वास एवं भविष्य” अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र में प्रतिभाग किया
जनपद में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलाया जायेगा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान
परमार्थ निकेतन में श्रीमद्भागवत भाव कथा का शुभारम्भ