देहरादून | उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 8517 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 151 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 220351 हो गई है। हालांकि इनमें से 1 49489 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 62911 मामले एक्टिव हैं, जबकि 3293 की मौत हो चुकी है।
जाने किस जिले में पिछले 24 घंटो में कितने मामले सामने आए:–,
देहरादून– 3123
हरिद्वार– 1045
नैनीताल– 847
अल्मोड़ा– 229
बागेश्वर– 109
चमोली– 348
चम्पावत– 276
पौड़ी गढ़वाल– 413
पिथौरागढ़– 212
रुद्रप्रयाग– 140
टिहरी गढ़वाल– 256
उधमसिंह नगर — 1130
उत्तरकाशी — 389
More Stories
बीएचईएल हरिद्वार में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन
जनपद में डीएम के प्रयासों से जिलाधिकारी कार्यालय पत्र प्रबन्धन सिस्टम है तैयार
विधिक अधिकारों तथा विभिन्न लाभदायक सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक किया जायेगा