हरिद्वार।
लच्छीवाला, डोईवाला से स्विफ्ट कार में युवती को जबरन गाड़ी में बैठा कर ले जाने की सूचना पर तुरंत हरकत में आई सीपीयू पुलिस ने कार समेत दो युवकों को हरिद्वार चंडी घाट चौराहे पर पकड़ लिया गाड़ी से लड़की को बरामद कर लिया गया। गाड़ी के चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संदीप पुत्र राजपाल सिंह निवासी कोटद्वार बताया और दूसरे युवक ने अपना नाम रितिक पुत्र राजेश कोटद्वार निवासी बताया पुलिस की पूछताछ में लड़की ने अपना नाम निशा पुत्री वीर बहादुर कोटद्वार बताया। पूछताछ करने पर पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है और पकड़े गए युवक राजेश और युवती निशा का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक पकड़े गए दोनों युवकों और युवती को सीपीओ प्रभारी दिनेश पवार, एसआई रमेश कुमार कांस्टेबल प्रशांत मिश्रा एवं चालक सागर द्वारा बेलवाला चौकी को सुपुर्द कर दिया गया।
इसी मामले में एसएसपी देहरादून ने सूचना देर से प्रसारित करने के आरोप में कंट्रोल रूम में तैनात कांस्टेबल बाबूराम भास्कर को सस्पेंड कर दिया है ,दरअसल सुबह के वक्त कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि दो युवक एक युवती को जबरन अगवा करके कार से भाग रहे हैं जिसकी सूचना पाकर कांस्टेबल बाबू राम ने ना तो उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी और ना ही संबंधित थाने को अवगत कराया, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी देहरादून में कांस्टेबल बाबूराम भास्कर को सस्पेंड कर दिया है।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री