ब्लैक फंगस यानी म्यूक़रमायकोसिस से घबराएं नहीं उत्तराखंड सरकार सदैव आपके साथ: मुख्यमंत्री उत्तराखंड

देहरादून।

ब्लैक फंगस यानी म्यूक़रमायकोसिस जो मुख्य रूप से कोरोना संक्रमण से प्रभावित या संक्रमण से ठीक होने वाले लोगो को प्रभावित कर रहा है। इसकी समय पर पहचान कर इलाज कराना और इससे सतर्क रहना आवश्यक है।

तो बिल्कुल ना घबराएँ , सावधानी अपनाएँ ,ब्लैक फंगस को हराएँ । इस सम्बंध में चिकित्सक के परामर्श हेतु डायल करें 104 या वेब पोर्टल esanjeevaniopd.in अथवा esanjeevani मोबाइल ऐप पर रजिस्टर करें। उत्तराखंड सरकार सदैव आपके साथ है।

 

Leave a Reply

Next Post

प्रेमी के निकाह से मना करने पर युवती ने छत से लगाई छलांग, युवती गंभीर रूप से घायल

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में युवक द्वारा निकाह से मना करने पर युवती ने छत से छलांग लगा दी है, युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल ज्वालापुर क्षेत्र में राम रहीम कॉलोनी का रहने वाला एक युवक मेडिकल स्टोर […]

You May Like

Subscribe US Now