देहरादून |
उत्तराखंड में Corona वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 589 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 332067 हो गई है। हालांकि इनमें से 297122 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 22530 मामले एक्टिव हैं, जबकि 6573 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 3354 रही।
More Stories
राज्य मंत्री टम्टा की अध्यक्षता में रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम की प्रगति व ऊर्जा क्षेत्र में सुधार और विद्युत वितरण प्रणालियों की विभिन्न स्तरों से वित्तीय स्थिरता की समीक्षा बैठक हुई
मंत्री जी ने आदि कैलाश यात्रा एवं ॐ पर्वत दर्शन को हरी झंडी दिखाकर सांकेतिक यात्रा का शुभारंभ किया
हरिद्वार पुलिस की गौकशी करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई जारी ,01आरोपी को धर दबोचा