देहरादून |
उत्तराखंड में Corona वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 589 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 332067 हो गई है। हालांकि इनमें से 297122 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 22530 मामले एक्टिव हैं, जबकि 6573 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 3354 रही।
More Stories
स्थानीय महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
प्रदेश में तीन नए स्थानों के लिए सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से प्रारम्भ होगी हवाई सेवाः मुख्यमंत्री
राज्य में आर्थिकी एवं पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए मुख्यमंत्री ने किया ‘त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ