देहरादून |
उत्तराखंड में Corona वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 589 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 332067 हो गई है। हालांकि इनमें से 297122 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 22530 मामले एक्टिव हैं, जबकि 6573 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 3354 रही।
More Stories
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया
11 साल के बिछड़े भोले क़ो हरिद्वार पुलिस ने उनके परिजनों ने मिलाया