September 8, 2024

करोड़ों की लागत से बनने वाला मेडिकल कालेज व अस्पताल विधानसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा होगा: उपेंद्र कुमार

हरिद्वार(तनवीर)।

उषा ब्रेको की लीज बढ़ाए जाने के मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखकर congress राजनीति में हलचल मचाने वाले nagar nigam बोर्ड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पूर्व कांग्रेस पार्षद उपेंद्र कुमार ने एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को पत्र लिखा है। पत्र में जगजीतपुर में मेडिकल कालेज व अस्पताल निर्माण के लिए मेयर अनिता शर्मा की पहल पर भूमि उपलब्ध कराने का कोई श्रेय लेने का प्रयास स्थानीय कांग्रेस संगठन द्वारा नहीं किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए उपेंद्र कुमार ने कहा है कि करोड़ों की लागत से बनने वाला मेडिकल कालेज व अस्पताल विधानसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा होगा। इसे देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उनकी टीम इसका एकतरफा राजनीतिक लाभ उठाने तथा चुनाव में बढ़त बनाने के लिए अभियान चला रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि नगर निगम के स्वामित्व वाली जिस जमीन पर मेडिकल कालेज व अस्पताल बनना है। वह भूमि मेयर अनिता शर्मा की पहल पर उपलब्ध करायी गयी है। इसलिए मेडिकल कालेज व अस्पताल निर्माण का पूरा श्रेय उन्हें व कांग्रेस पार्टी को जाता है। लेकिन स्थानीय नेताओं की इस मुद्दे पर चुप्पी के चलते पार्टी इसका लाभ नहीं उठा पा रही है। केवल मेयर व कुछ पार्षद ही सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर मोर्चा संभाल रहे हैं। स्थानीय कांग्रेस संगठन और पदाधिकारी आश्चर्यजनक रूप से मौन साधे हुए हैं और इस मुद्दे की गंभीरता को समझ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्थानीय संगठन के साथ जनपद के सभी कांग्रेस विधायक, चुनावों में प्रत्याशी रहे नेताओं व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की एक टीम बनाकर अस्पताल निर्माण में कांग्रेस पार्टी व मेयर अनिता शर्मा के योगदान को जनता के समक्ष रखना चाहिए। जनता को सच्चाई से अवगत कराने के लिए व्यवस्थित व आक्रामक तरीके से अभियान चलाना चाहिए। जिससे अगले वर्ष होने वाले चुनावों में पार्टी को इसका लाभ मिल सके।

प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के अलावा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को भी भेजे गए पत्र में उपेंद्र कुमार ने युवा वर्ग को पार्टी में अधिक जिम्मेदारी दिए जाने व वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का लाभ उठाने की मांग भी की है। उपेंद्र कुमार ने कहा है कि महानगर संगठन व जिला संगठन (ग्रामीण) को धार देने के लिए अध्यक्षों के सहयोग के लिए कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल निष्ठा व ईमानदारी से अपना दायित्व निभा रहे हैं। लेकिन युवा वर्ग को अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ने के लिए किसी युवा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जाना चाहिए। इस पद के लिए अनिल भास्कर, वरूण बालियान, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, पार्षद अनुज सिंह, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नितिन तेश्वर, हिमांशु बहुगुणा जैसे कई युवा व ऊर्जावान नेता पार्टी में मौजूद हैं। इसके अलावा एडवोकेट अरविन्द शर्मा व धर्मपाल ठेकेदार जैसे परिपक्व नेता भी इस जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त हैं। विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी सक्रिय किया जाना चाहिए। पंडित जगदीश अत्री, जगत सिंह रावत, ईश्वरी देवी, मुकुल जोशी, हरिराम कुमार, प्रभा घई समेत तमाम वरिष्ठ नेता हैं। जिनके अनुभव व मार्गदर्शन का लाभ पार्टी को लेना चाहिए।