देहरादून |
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 619 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 16 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 333578 हो गई है। हालांकि इनमें से 303659 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 17305 मामले एक्टिव हैं, जबकि 6664 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 2531 रही |
जिलो के हालात जानने को देखें लिस्ट—>
More Stories
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता रोड स्थित स्थानीय दुकानों से की दीपावली की खरीदारी, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का दिया संदेश
राज्य मंत्री सुनील सैनी ने धर्म रक्षक धामी मुख्यमंत्री श्री धामी जी को दीपावली के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री श्री धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दी