हरिद्वार।
पर्यावरण मानव एवं उत्थान समिति के तत्वाधान में सिंहद्वार के पास गंग नहर पटरी पर पौधरोपण किया गया। पीपल, बरगद, बेल व जामुन के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक डॉ.विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी हम सबने देखी है। विकास के नाम पर लगातार पेड़ों को काटा जा रहा है। जिस कारण पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। पर्यावरण दूषित होने कारण समाज मे कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
समिति के अध्यक्ष पंडित विनोद मिश्रा ने कहा कि समिति पौधरोपण के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि पीपल, वट, बेल व जामुन के पौधे लगाकर इनके संरक्ष्ण की जिम्मेदारी समिति की होगी। वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील प्रजापति ने कहा कि पेड़ लगाए, जीवन बचाएँ। इसी सिद्धान्त को लेकर आगे चला जाएगा तभी भविष्य सुरक्षित होगा। इस मौके पर समिति के महामंत्री अमित शर्मा, युवा भाजपा नेता संगीत मदान, मनोज ठाकुर, साजन कुमार आदि मुख्य थे।
More Stories
शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने बार-बार सराहा
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन
समाजसेवी खटाना ने पेयजल निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए