नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल के विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज के मंदिर को मंदिर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के चलते अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया है। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्य विनोद तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 जून को लगने वाला ऐतिहासिक मेला भी रद्द कर दिया गया है।
मंदिर में केवल सांकेतिक रूप से 15 जून के महोत्सव को आयोजित किया जाएगा। इस दिन मंदिर में बाबा को मालपुए का भोग पहले की तरह लगाया जाएगा, हालांकि इस दौरान मंदिर परिसर में किसी भी श्रद्धालु को आने की अनुमति नहीं होगी। बताते चलें कि प्रतिवर्ष 15 जून को बाबा नीम करौली महाराज के मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर लाखों की संख्या में देशी-विदेशी श्रद्धालु पहुंचते हैं। सभी यहां पहुंचकर बाबा का दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मगर इस बार कोरोना संक्रमण के कारण वे ऐसा नहीं कर पाएंगे। ऐहतिहात के तौर पर प्रशासन ने मंदिर को बंद करते हुए सांकेतिक तौर पर मेला मनाने का फैसला लिया है।
More Stories
चंद्रबनी के गौतम कुंड मंदिर में विधिवत कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया
कालरात्रि माँ भगवती का अति भयावह व उग्र रूप, मातृत्व को समर्पित: स्वामी रामभजन वन
नवरात्रों के तृतीय नवरात्र में भाजपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व मे कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित