September 8, 2024

पीएम केयर्स फंड से मिले पोर्टेबल वेंटिलेटर कुछ ही दिन में खराब, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एक कंपनी के 28 को ठीक कराया

हल्द्वानी।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित सुशीला तिवारी अस्पताल को पीएम केयर्स फंड से मिले पोर्टेबल वेंटिलेटर कुछ ही दिन में खराब हो गए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एक कंपनी के 28 को ठीक कराया है जबकि दूसरी कंपनी के 17 वेंटीलेटरो को टेक्नीशियन का इंतजार है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा का कहना है पीएम केयर्स फंड से आए पोर्टेबल वेंटीलेटर में कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही है। कंपनी से टेक्नीशियन और इंजीनियर को बुलाकर लगभग 27 से 28 वेंटिलेटर ठीक करा दिए गए हैं शेष जल्दी ठीक करा दिए जाएंगे ।दूसरी कंपनी के टेक्नीशियन और इंजीनियर को सूचना दी गई है पोर्टेबल वेंटिलेटर अभी वारंटी में है । कई बार प्रयोग होते होते भी कोई तकनीकी दिक्कत आ जाती है ।अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से मिले दो rt-pcr मशीन अभी प्रयोग में नहीं आ रहीं है इन को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया चल रही है।