देहरादून।
देवस्थानम बोर्ड (Devsthanam board) को लेकर एक बार फिर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने बड़ा बयान दिया है । पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) की माने तो देवस्थानम बोर्ड (Devsthanam board) में किसी भी प्रकार का कोई पुनर्विचार नहीं होगा । पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज(Satpal Maharaj) ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड (Devsthanam board) को लेकर कई तरह की बातें इस समय सोशल मीडिया(Social media) या फिर दूसरी खबरों में बनी हुई है जिसको लेकर जनता भरम की स्थिति में है । इसलिये अब ये स्पष्ट है कि देवस्थानम बोर्ड (Devsthanam board) में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन दिया पुनर्विचार नहीं हो होगा ।
More Stories
आतिशी मार्लेना बनी दिल्ली की मुख्यमंत्री
पीएम ने की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से बात, बांग्लादेश में सुरक्षा पर हुई चर्चा
बाइक सवार बदमाशों ने की स्कूल की बस पर फायरिंग