देहरादून |
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 388 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 15 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 335866 हो गई है। हालांकि इनमें से 316621 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 6641 मामले एक्टिव हैं, जबकि 6878 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 3242 रही |
जिलो के हालात जानने को देखें लिस्ट—>
More Stories
वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशानुसार “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में फसल धान पर रैण्डम पद्धति से योजित कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया
ग्राउंड जीरो पर परफॉर्मेंस को मिला सम्मान