December 6, 2024

रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम कनखल में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को लगाई जा रही है कोरोना वैक्सीन

हरिद्वार।

कोरोना संक्रमण मे दिन रात मरीजों की सेवा करने के बाद रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम कनखल में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम कनखल के सचिव स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से उनके द्वारा हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीजो का इलाज किया गया,महामारी के दौर में उन्होंने कोविड-19 मरीजों का इलाज सेवाभाव से किया। जिसकी वजह से आश्रम में कैजुअल्टी की दर बहुत कम रही, उन्होंने मरीज के साथ एक तीमारदार को भी रहने की सुविधा प्रदान की, अब कोविड-19 मरीजों की संख्या

बहुत कम हो गई है, यह खुशी की बात है कि हमारा हॉस्पिटल पहले की ही तरह अब लोगों की सेवा कर रहा है, हमारी ओपीडी खुली हैं, इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चल रही हैं और हॉस्पिटल में आम दिनों की तरह ही अब अन्य बिमारियो के मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होने बताया कि टीम जीवन, विश्व हिंदू संस्था और पंजाबी संस्था द्वारा पिछले 5 दिन से 18+ आयु के लोगों को यहां पर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, जो फ्रंट हेल्थ वर्कर्स है उन सभी को कोरोनावायरस वैक्सीन लगवाई जा रही है, आज टीम जीवन, विश्व हिंदू संस्था और पंजाबी संस्था द्वारा लोगों को वैक्सीन लगवाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने वैक्सीन लगवाई, इस मौके पर पंजाबी संस्था के सुनील अरोड़, टीम जीवन के आयुष और विश्व हिंदू संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने युवाओ को वैक्सीन लगवाई साथ ही मिशन द्वारा कोरोना काल में लोगों की कि गई सेवा की सराहना की और महाराज जी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।