April 12, 2025

एसएसपी हरिद्वार ने 4 दिन के बाद ही पथरी एसओ देवराज शर्मा का स्थानांतरण किया

हरिद्वार।

एसएसपी हरिद्वार ने 4 दिन के बाद ही पथरी एसओ देवराज शर्मा का देर शाम हटा दिया है, ज्वालापुर कोतवाली में तैनात एसएसआई दीपक सिंह कठैत को थाना प्रभारी पथरी बनाया गया है, देवराज शर्मा को पथरी थाने से हटाकर एसआईएस में नियुक्त किया है।