हरिद्वार।
महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के विशेष कार्य अधिकारी देवेंद्र प्रधान द्वारा कोरोना के संकट काल में लोगों को जागरूक करने व स्वास्थ्य सुरक्षा स्थिति बांटने का अभियान लगातार जारी है। शनिवार को उन्होंने सेवा भारती को बड़ी संख्या में मास्क और सेनीटाइजर अधिक सामान उपलब्ध कराने के साथ ही ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में भी स्वास्थ्य सुरक्षा किट वितरित की। शनिवार को सेवा भारती के कार्यालय में पहुंचकर देवेंद्र प्रधान ने
सेवा भारती संस्था के लिए 4000 मास्क हजारों सैनिटाइजर और आयुष काढ़ा उपलब्ध कराया।
इस अवसर पर सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री पवन जी जिला सेवा प्रमुख वीर प्रताप चौहान, चंदन आदि मौजूद रहे। बहादराबाद बोंगला गांव व आसपास की बस्तियों के लिए ऐसी ही किट उपलब्ध कराई। दूसरी ओर ग्राम बुग्गावाला लामग्रंट डालुवाला मजबता, डालुवाला कलां, डालुवाला खुर्द, रिठौरा ग्रन्ट, रसूलपुर आदि गांवों में जरूरतमंद लोगों के लिए दी गई l
इस दौरान देवेंद्र प्रधान ने लोगों से कोरोना से बचने के लिए एहतियात अपनाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि कोरोना ऐसी महामारी है इसमें जितना हम खुद ही सतर्क रहेंगे इतने ही बचे रहेंगे उन्होंने मास्क पहने और समय-समय पर हाथ धोते रहने की सलाह भी दी। इस दौरान
प्रधान सिरमोर सिंह, निर्मल सिंह, मोहित धीमान, मोहित राठौर सुमित सैनी देवेंद्र कुमार प्रदीप उपाध्याय आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड देहरादून में दशहरा मोहत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
होलिस्टिक हेल्थबीम प्राइवेट लिमिटेड ने दशहरा पर अपना फ्लैगशिप ब्रांड परम अमृत लॉन्च किया
नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार ने छात्रों को टक्कर मारी, पैर में फैक्चर