देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 463 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 19 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 336616 हो गई है। हालांकि इनमें से 318930 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 5021 मामले एक्टिव हैं, जबकि 6928 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 695 रही |
Uttarakhabd में जिलो के हालात जानने को देखें लिस्ट—>
More Stories
जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुवानी में नियमानुसार किया जाना है
पिथौरागढ़ जनपद में एक यात्री वाहन के अनियंत्रित होकर नदी में गिर जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया
MPACS को ग्रोथ सेंटर और एनआरएलएम से कनेक्ट करें: मुख्य सचिव