देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 463 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 19 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 336616 हो गई है। हालांकि इनमें से 318930 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 5021 मामले एक्टिव हैं, जबकि 6928 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 695 रही |
Uttarakhabd में जिलो के हालात जानने को देखें लिस्ट—>
More Stories
मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक सूचना ने वरिष्ठ पत्रकार रावत की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया
पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना एवं प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ होगी
वर्ष 2025 में होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय बैठक आहूत की गयी