देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 463 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 19 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 336616 हो गई है। हालांकि इनमें से 318930 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 5021 मामले एक्टिव हैं, जबकि 6928 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 695 रही |
Uttarakhabd में जिलो के हालात जानने को देखें लिस्ट—>
More Stories
शहर के बीचो-बीच एनआईवीएच जैसे बड़े संस्थान में दृष्टिबाधितों का वर्षों से रास्ता रोके खड़ा था अतिक्रमण; जिला प्रशासन किया ध्वस्त
भू -क़ानून अभियान उत्तराखंड के सभी सदस्यों ने डीएम के सरकारी भूमी पर हो रहें अतिक्रमण कार्यवाही करने और जनहित में लिए गये अच्छे निर्णयों के लिए सम्मान किया
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस