November 22, 2024

पटवारी से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से ग्राम सभा की जमीन को बेचने का मामला

 

हरिद्वार।

पटवारी द्वारा मिलीभगत कर फर्जी तरीके से ग्राम सभा की जमीन को बेचने का मामला सामने आया है जिसमें समाजसेवी प्रदीप चौधरी द्वारा मिलीभगत करने वाले पटवारी और अन्य 10 लोगों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कराया गया है जिसकी जांच जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी प्रदीप चौधरी ने ग्राम पूरनपुर सहलहपुर परगना रुड़की हरिद्वार में स्थित 125 बीघा जमीन का सौदा किया गया। जिसमें खरीदार प्रदीप चौधरी के अनुसार उसको बेची गई जमीन पर मालिकाना हक दिलाये जाने के आश्वासन पर उससे कुछ लोगो द्वारा साजिश कर अगल अलग मद में चेक द्वारा करीब 3 करोड़ रुपये ऐंठ लिए गए। परेशान हो कर वादी द्वारा चकबंदी विभाग से सम्बद्ध पटवारी वीरेंद्र कुमार सही अन्य 10 लोगो के खिलाफ रानीपुर कोतवाली पुलिस से शिकायत की गई । जिसके साथ कई आरोपियों के खिलाफ सबूत के तौर पर अभिलेख भी दिए गए जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए सभी 11 आरोपियों के खिलाफ 420 ओर 406 में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।